छत्तीसगढ़धार्मिकप्रज्ञा 24 न्यूजमुख्य खबरलोकप्रियसक्ती

हसौद मे 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ भव्य कलश यात्रा के साथ

5000 महिलाओ ने अपने सिर पर धारण किये दिव्य कलश,

हसौद मे 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ भव्य कलश यात्रा के साथ

5000 महिलाओ ने अपने सिर पर धारण किये दिव्य कलश,

लगभग 6 किलोमीटर दुरी तय करके की मंगल कलश यात्रा, 

मनोरम झांकी,कीर्तन, बाजे गाजे के साथ निकली ऐतिहासिक शोभा यात्रा

कार्यक्रम मे 11 व 12 दिसंबर को प्रतिकूलपति डॉ. चिन्मय पंड्या एवं मंत्री होंगे शामिल

शक्ति ! प्रज्ञा 24 न्यूज़ : शक्ति जिले के माँ महामाया के पावन धरा हसौद मे अखिल विश्व गायत्री परिवार के वंदनीय माताजी माँ भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष, अखंडदीप एवं गुरुदेव के तप साधना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ आज भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया जहाँ लगभग 5000 महिलाओ ने अपने सिर पर दिव्य कलश धारण कर पुरे नगर मे लगभग 6 किलोमीटर दुरी तय करके मंगल कलश यात्रा की और नगर सहित पुरे छत्तीसगढ़, देश व विश्व शांति की मंगल कामनाये की.

कलश यात्रा मे हजारों श्रद्धालु, महिलाएँ, युवा एवं बुजुर्ग शामिल हुए.

यह कलश यात्रा  भजनों, ढोल-नगाड़ों और शंखध्वनि के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली गई जहाँ पूरा नगर मे भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला । कलश यात्रा के दौरान धर्म प्रेमियों ने जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया । पूरे शहर गायत्री मंत्र से गूंजता रहा.भक्ति मय शंखनाद से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ.गायत्री परिवार के सदस्यों ने महीनो से तैयारी में लगे हुए थे । विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी इस कलश यात्रा का स्वागत किया. शोभा यात्रा मे विभिन्न प्रकार के कीर्तन, बाजे गाजे ने सबका मन मोह लिया तो वहीँ छत्तीसगढ़ महतारी एवं श्रीराम, माता सीता इत्यादि के मनोरम झांकी अत्यंत शोभायमान रहे.

इस कलश यात्रा में फूलों की वर्षा कर विभिन्न स्थानों व चौक चौराहो मे स्वागत किया. विशाल जनसमूह ने भजन-कीर्तन, प्रवचन और आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आनंद लिया. 10 दिसम्बर सें इस महायज्ञ के माध्यम से समाज में शांति, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा के प्रसार और विश्व शांति हेतु हवन यज्ञ किया जायेगा. जहाँ छत्तीसगढ़ के कोने कोने से हजारों लाखों गायत्री परिजन सहित जिले के आसपास के श्रद्धालुगण पहुंचने की सम्भावना है. वहीँ कार्यक्रम मे सभी श्रद्धांलुओं के लिए भोजन प्रसाद इत्यादि का व्यवस्था किया गया है. तथा 12 दिसंबर को प्रति कुल पति देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के उपस्थिति मे दीक्षा एवं विभिन्न संस्कार सम्पन्न होंगे.सभी संस्कार निःशुल्क कराये जायेंगे.12 दिसंबर को भारत व छत्तीसगढ़ के कई दिग्गज नेता और मंत्री पहुंचने की सम्भावना है.

आज के मंगल कलश यात्रा व शोभा यात्रा को सफल बनाने मे शक्ति जिले सहित जांजगीर चाम्पा, कोरबा एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले व नगर हसौद व आसपास के गाँव के गायत्री परिवार एवं लोगों का भरपूर सहयोग रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!