हसौद में 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन 16 नवम्बर को सम्पन्न
राज्य मंत्री तोखन साहू (शहरी विकास, भारत सरकार) एवं ओ.पी. चौधरी (वित्त, आवास एवं वाणिज्य कर मंत्री के कर कमलों से हुआ भूमि पूजन

हसौद में 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन 16 नवम्बर को सम्पन्न

राज्य मंत्री तोखन साहू (शहरी विकास, भारत सरकार) एवं ओ.पी. चौधरी (वित्त, आवास एवं वाणिज्य कर मंत्री के कर कमलों से हुआ भूमि पूजन

जांजगीर चाम्पा : जिले के गायत्री परिवार हसौद के तत्वावधान में आगामी 9 से 12 दिसम्बर तक 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महायज्ञ की तैयारियों की शुरुआत भूमि पूजन एवं 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ से किया गया. जहाँ भूमि पूजन रविवार 16 नवम्बर 2025 को केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू (शहरी विकास, भारत सरकार) एवं मंत्री ओ.पी. चौधरी (वित्त, आवास एवं वाणिज्य कर, जीएसटी, छत्तीसगढ़ शासन) के कर कमलों से सम्पन्न हुआ.

यह कार्यक्रम परम् पूज्य गुरुदेव पं. राम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीया माताजी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। आयोजन का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागरण, सद्विचारों का प्रसार और लोकमंगल की भावना को सशक्त करना है।

वहीँ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू (शहरी विकास, भारत सरकार) एवं राज्य मंत्री ओ.पी. चौधरी (वित्त, आवास एवं वाणिज्य कर, जीएसटी, छत्तीसगढ़ शासन) शामिल हुए।

समारोह की अध्यक्षता सुकदेव निर्मलकर, छत्तीसगढ़ जोन प्रभारी (शांतिकुंज हरिद्वार) करेंगे। अति विशिष्ट अतिथियों में आदर्श वर्मा दीदी (रायपुर जोन प्रभारी), दानेश्वर शर्मा (उप जोन समन्वयक, कोरबा) एवं ओमप्रकाश राठौर (छ.ग. युवा प्रकोष्ठ प्रभारी, बिलासपुर) सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। गायत्री परिवार हसौद सदस्यों एवं वरिष्ठ परिजनों ने बताया कि भूमि पूजन के पश्चात सभी श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था किया गया था और सभी के तन मन धन से यह ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है. हजारों लाखों की मे गायत्री परिजन एवं आम लोग कार्यक्रम मे पहुंचने की संभावना है जिसके लिए सभी गायत्री परिवार तैयारी मे जुट गए है. वहीँ गायत्री परिवार माताजी के जन्म शताब्दी वर्ष को 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ आयोजन कर धूमधाम से मना रहे है. वहीँ आज के कार्यक्रम मे क्षेत्रवासि, श्रद्धालुन, नागरिकों एवं धर्मप्रेमियों भारी संख्या मे सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने मे सहयोग प्रदान किया.








