“सारंगढ़ पुलिस ने आवारा पशुओं को पहनाए रिफलेक्टर बेल्ट”

“सारंगढ़ पुलिस ने आवारा पशुओं को पहनाए रिफलेक्टर बेल्ट”

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : जिले में सड़क हादसों की रोकथाम और आवारा पशुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने खास पहल की है। पुलिस अधीक्षक आंजनये वार्ष्णेये के मार्गदर्शन में यातायात शाखा और कोतवाली पुलिस ने समाजसेवी दीपांशु जैन (रायपुर) के सहयोग से शहर में घूमने तथा सड़कों पर बैठने वाले पशुओं के गले में रिफलेक्टर बेल्ट पहनाए

इस अभियान का उद्देश्य रात के समय सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को पशुओं की आसानी से पहचान हो सके, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आए और पशुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके। स्थानीय लोग और पशुपालक पुलिस के इस प्रयास को सराह रहे हैं।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि कहीं आवारा पशुओं की वजह से सड़क पर असुविधा हो या पशु घायल दिखे, तो जिला पशु चिकित्सा हेल्पलाइन 1962 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें, ताकि समय पर सहायता दी जा सके ।












