सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में मरीजों का बढ़ता भरोसा, एक माह में हुए 44 सुरक्षित प्रसव

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में मरीजों का बढ़ता भरोसा, एक माह में हुए 44 सुरक्षित प्रसव
बिलाईगढ़ – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा जिले के प्रशासनिक नेतृत्व के सशक्त मार्गदर्शन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में मरीजों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। जिले के मुखिया जिलाधीश डॉ. संजय कन्नौजे के अथक प्रयासों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ. आर. निराला के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में उल्लेखनीय परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

गर्भवतीयो के 44 सुरक्षित डिलीवरी
बता दे की बीते अक्टूबर माह में कुल 44 गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित प्रसव सेवाएँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में प्रदान की गईं। इनमें कई हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी के मामले भी शामिल थे, जिन्हें अब स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है। पिछले कुछ महीनों की तुलना में सरकारी अस्पताल में प्रसव का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है, जो मरीजों के बढ़ते विश्वास का स्पष्ट संकेत है।

इस सफलता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ नर्स एवं सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मरीजों के प्रति उनका सरल एवं संवेदनशील व्यवहार, गर्भवतियों के साथ बेहतर समन्वय तथा चिकित्सा सेवाओं में समर्पित प्रयास से यह उपलब्धि संभव हुई है।जिसमें डॉक्टरों के टीम ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कार्यं किए।

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता अभियान
1 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय कॉलेज बिलाईगढ़ में जाकर विद्यार्थियों एवं युवाओं को एचआईवी/एड्स से बचाव, जागरूकता एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी।
इस अभियान में विशेष रूप से डॉ. प्रकाश कुर्रे, काउंसलर अंबिका ध्रुव एवं उनकी सहयोगी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

आगामी समय में और बढ़ेंगी सुविधाएँ
जिला प्रशासन की सक्रियता एवं चिकित्सकीय टीम के समर्पण से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में स्वास्थ्य सेवाएँ निरंतर उन्नत हो रही हैं। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के प्रयासों से आने वाले दिनों में यहाँ और अधिक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने की योजना है।







