
सलिहा घाट महानदी सेतु जर्जर, कभी भी हो सकती है दुर्घटना..


भटगांव: कोरबा चांपा से भटगांव क्षेत्र को जोड़ने वाली महानदी पर स्थित सेतु रिपेयरिंग के अभाव में अपनी दयनीय स्थिति में है. इस मार्ग पर ट्रैक ,ट्रेलर जैसे रोज हजारों छोटे बड़े गाड़िया चलती है.


दो पहिया वाहन वाले भी गड्ढे में समा जा रहे और चोटिल हो रहे है. इस सेतु में बड़े बड़े गड्ढे है 10 10 फिट लंबाई की और सरिया झांक रही है.एक छोर की रेलिंग भी टूटी पड़ी है.बता दे पूर्व में भी यह खबर प्रमुखता से दिखाई जा चुकी है. लेकिन जमीनी स्तर पर अभी भी किसी प्रकार की कार्य चालू नहीं हुआ है. अब देखना होगा कि कब तक मरम्मत कार्य होती है या शासन प्रशासन किसी बड़े हादसे की इंतजार कर रही है.













