छत्तीसगढ़बलौदा बाज़ार

सर्जन सुरेंद्र दिव्याकर राज्यपाल के हाथों धन्वंतरि आवार्ड से सम्मानित

31 जुलाई 2022 बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिला के कसडोल विधानसभा के नगर पंचायत कसडोल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लोकप्रिय एवं जनहितैषी अनुभवशाली कुशल सर्जन डॉ सुरेंद्र दिव्याकर को उनके अच्छे कार्यो एवं लगातार स्वास्थ्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने धन्वंतरि आवार्ड के चिन्हित किये थे।जिससे विगत दिनों छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल अनुसूईया उईके ने अपने हाथों से सर्जन डॉ सुरेंद्र दिव्याकर को धन्वंतरि आवार्ड2022 के लिए सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना कर निरन्तर बेहतर कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दिये।अवार्ड प्राप्त करते वक़्त उनके साथ उनके ससुर एवं आद्या अस्पताल के संचालक वरिष्ठ सर्जन डॉ आर एस जोशी ,साथ ही डॉ सुरेंद्र दिव्याकर की अर्धांगिनी डॉ नीता दिव्याकर भी उपस्थित थी।अवार्ड मिलने के बाद डॉ सुरेंद्र दिव्याकर ने कसडोल विधानसभा के पत्रकार गोलू कैवर्त से चर्चा करते हुए बताया कि उन्हें बहुत प्रसन्नता अनुभव हो रहा है कि आज उन्हें छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल से अवार्ड मिला है इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार, स्वास्थ्य विभाग एवं महामहिम राज्यपाल का हार्दिक आभार, धन्यवाद जताते हुए आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति को जब उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए उन्हें किसी भी अवार्ड के लिए चिन्हित किये जाते हैं तो उन्हें उनके कार्य का बहुमूल्य पुरुस्कार मिल जाते हैं।

यदि व्यक्ति को उनके कार्यो को देखते हुए कोई संस्था या सरकार इस तरह से काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किये जाते हैं तो निश्चित ही वह व्यक्ति अपने कार्यों के प्रति पहले से भी और ज्यादा फोकस करने में सक्रियता दिखाता है।वैसे हर व्यक्ति को अपने अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी एवं लगनशीलता के साथ कार्य करते रहना चाहिए ताकि आम लोगों को किसी भी प्रकार से कोई असुविधा न हो । दिव्याकर ने आगे यह बात भी कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में योगदान देते रहना है।क्योंकि मरीजों का उम्मीद हम चिकित्सको पर दिन रात रहता है उनके आशा और विश्वास पर खरा उतरना हम सभी चिकित्सको दायित्व बनता है जिसे पूरी निष्ठा के साथ निभाने में विश्वास रखना एक चिकित्सक का वास्तविक कर्तव्य है ।गौरतलब हो कि सर्जन डॉ सुरेंद्र दिव्याकर कसडोल विधानसभा ही नहीं अन्य जिलों में इनके सकारात्मक एवं प्रभावशाली इलाज की प्रसिद्धि दूर दूर तक फैली है ।

मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में विशेष योगदान दिये जाने की बात हमेशा मरीजों के द्वारा समय समय मिलते रहता है।शायद यही वजह कि शासन प्रशासन की नजर इनके अच्छे कार्यों को देखते हुए इन्हें धन्वंतरि आवार्ड के लिए चिन्हित किये गए।डॉ सुरेंद्र दिव्याकर को आवार्ड मिलने की जानकारी मिलते ही उनके शुभचिंतको में हर्ष का माहौल हैं।लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं।बहुत सारे लोगों ने मोबाईल, व्हाट्सएप, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित सोसल मीडिया ,प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से शुभकामना देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये हैं।शुभकामनाएं देने वालों में प्रेस क्लब यूनियन लवन से वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त, सुमन्त साहू, योगेश सिंघम, भावेश तिवारी, खगेन्द्र जायसवाल, संजय जांगड़े, हुसैन कठोत्रे, अश्विनी कठोत्रे ,ताराचंद कठोत्रे, केशव सेन, देवेंद्र वर्मा, लक्ष्मण कैवर्त, धनेश्वर साहू, मैकूलाल साहू ,कसडोल से पत्रकारो विजय साहू, न्याय मिश्रा,गणेश शंकर साहू, गोरे लाल तिवारी, अमीर दास मानिकपुरी, हेमंत साहू, रेशम वर्मा,महेश शर्मा, अशोक टंडन,गिधौरी से विनोद केशरवानी, मदन खांडेकर,नन्दू बंजारे, जय भारती,से तमाम लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दिये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button