छत्तीसगढ़बलौदा बाज़ारमुख्य खबरलोकप्रियशिक्षा

श्रेष्ठ योजना अंतर्गत प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 तक

श्रेष्ठ योजना अंतर्गत प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 तक

बलौदा बाजार :  सामाजिक न्याय औरअ धिकारिता मंत्रालय द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से देश भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निजी आवासीय विद्यालयों में मेधावी अनुसूचित जाति (एससी) के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्कीम फॉर रेजीडेंशल एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स इन टाड़गेट एरिया (श्रेष्ट) योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष सर्वोत्तम निजी आवासीय विद्यालयों का चयन इन मानदंडों के आधार पर किया जाता है। वर्ष 2026-27 के लिए एनईटीएस का आयोजन संभवतः दिसंबर 2025 में किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन

आवेदन एवं 30 अक्टूबर, 2025 तक एनटीए की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (श्रेष्ट) के माध्यम से कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए 3000 नए विद्यार्थियों का चयन किया जाता है, जो कक्षा 12वीं तक की शिक्षा पूरी करते हैं। स्कूलों का आवंटन योग्यता और विद्यार्थियों की प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाता है। विद्यार्थियों को कोई शुल्क या अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है। इसके अलावा, शैक्षणिक समायोजन में सहायता के लिए ब्रिज कोर्स के लिए वार्षिक शुल्क के 10% तक का प्रावधान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!