लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

शिवरीनारायण मे माघ पूर्णिमा पर प्रारम्भ हुआ भव्य मेला का आयोजन 

हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने लगाए महानदी संगम मे आस्था की डुबकी 

शिवरीनारायण मे माघ पूर्णिमा पर प्रारम्भ हुआ भव्य मेला का आयोजन 

हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने लगाए महानदी संगम मे आस्था की डुबकी 

महानदी चित्रोत्पला माँ गंगा के रूप की सामूहिक आरती 

जांजगीर चाम्पा के कलेक्टर एवं पुलिस अधिक कार्यक्रम मे हुए शामिल 

भक्तो ने की जग्गन्नाथ स्वामी एवं शबरी माता का दर्शन 

6 जिले के लोगों मेला मे शामिल होकर दर्शन के साथ नदी मे नाव व झूला मे नाव व बड़े नये झूले का लिया आनंद 

छत्तीसगढ़ : जांजगीर चाम्पा जिले के नगर पंचायत शिवरीनारायण मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ पूर्णिमा पर भव्य मेला का आयोजन किया गया है. जहाँ सभी लोगों के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था किया गया.वहीँ हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने महानदी संगम मे आस्था की डुबकी लगाते हुए जग्गन्नाथ स्वामी, भोलेनाथ, शबरी माता एवं विभिन्न देवी देवताओं का दर्शन किये. सभी जगह पुलिस बल तैनात होने से दर्शन और नदी किनारे किसी प्रकार की समस्या नहीं आई.अधिकांश लोगों ने मांग पूर्णिमा मे महानदी संगम मे आस्था की डुबकी लगाए और नाव मे चढ़कर संगम स्थल जाकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात विभिन्न देवी देवताओं का दर्शन कर मेला का आनंद लिया.

वहीँ शाम को महानदी चित्रोत्पला माँ गंगा का सामूहिक भव्य आरती किया गया जहाँ जांजगीर चाम्पा के कलेक्टर आकाश छिकारा एवं पुलिस अधिक्षक विवेक शुक्ला कार्यक्रम मे शामिल हुए और कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न व्यवस्थाओ का जायजा लिया.आज शिवरीनारायण मेला मे 6 जिले के श्रद्धालुगण शामिल हुए जिसमे जांजगीर चाम्पा, सारंगढ़ बिलाईगढ़, शक्ति, रायगढ़, बलौदाबाजार भाठापारा एवं बिलासपुर जिले के लोगों ने मेला मे शामिल होकर दर्शन के साथ नदी मे नाव व झूला मे नाव व बड़े नये झूले का आनंद लिया.

oplus_1
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_33
oplus_0
oplus_0

 

आपको बता दी कि शिवरीनारायण मेला मे प्रतिदिन लाखो की संख्या मे लोग मेला का आंनद लेने और देवी देवताओं का दर्शन करने पहुंचते है. माघ पूर्णिमा को और महाशिव रात्रि को विशेष दिन माना जाता है जहाँ माघ पूर्णिमा को मेले की शुरुवात होती है. पौराणिक कथा और लोगों के अनुसार आज के दिन ही जगन्नाथ पूरी एक दिन के लिए वहां मंदिर का दरवाजा बंद होता है और शिवरीनारायण भगवान जग्गन्नाथ स्वामी यहाँ विराजते है जिससे जगन्नाथ स्वामी का दर्शन करने के लिए इतना भीड़ हो जाता है. आज के दिन यहाँ दर्शन कर लेने से पूरी के जगन्नाथ स्वामी का दर्शन माना जाता है. इस प्रकार यहाँ मान्यता है और मंदिर के निर्माण के सम्बन्ध मे यहाँ के राजा, जांजगीर के राजा और पूरी के राजा का विशेष कहानियाँ भी है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button