छत्तीसगढ़बलरामपुर

आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत, चार ग्रामीण घायल

बलरामपुर. प्रदेश में अब मौसम ने करवट ली है. बुधवार को कई जिलों में जमकर बारिश हुई. वहीं आज बलरामपुर जिले में पहली बारिश में ही कई लोगों के घर उजड़ गए. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा.

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के हरिगांवा ग्राम में दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने 6 ग्रामीण घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया.

दरसअल जिले में आज भी भीषण गर्मी का अहसास सुबह से हो रहा था. दोपहर 3 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश भी होने लगी. पहली बारिश सभी को अच्छा लगता है पर यह बारिश जान लेवा साबित हुई.

बारिश के दौरान विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम हरिगवा में दो अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरीण् ग्राम के स्कूल पारा में बारिश के दौरान बरगद पेड़ के नीचे तीन लड़कियां बारिश से बचने के लिए बैठी थी, जिसमें बबली नामक बच्ची भागते हुए पास के घर की ओर जा रही थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और बबली अनिता, पांकुवर उसकी चपेट में आ गए.

गाज की चपेट में आने से अनिता व पांकुवर घटना स्थल पर ही मूर्छित पड़ गए, जिन्हें 108 के जरिए वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने अनिता को मृत घोषित कर दिया. इसी दौरान सड़क किनारे भी यही हाल हुआ, जिसमें निर्मला, शुरभी, केशकुमारी जामुन पेड़ के नीचे थे. तभी गाज गिरने से निर्मला व केशकुमारी गंभीर हो गए और शुरभी भी बिजली की चपेट में आ गई. घटना स्थल पर ही केशकुमारी ने दम तोड़ दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button