बलौदा बाज़ारमुख्य खबरलोकप्रिय

 पिसीद मे शाकंभरी महोत्सव एवं हरदिहा पटेल समाज का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

पटेल समाज हमारे राज्य की शिक्षित, मेहनती और विकसित समाज है - गौरी शंकर अग्रवाल 

शाकंभरी महोत्सव एवं मरार समाज के वार्षिक अधिवेशन में सम्मिलित हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल व सांसद कमलेश जाँगड़े 

पटेल समाज हमारे राज्य की शिक्षित, मेहनती और विकसित समाज है – गौरी शंकर अग्रवाल 

पटेल समाज हमारे राज्य व देश की नीव हैं. जिसके सब्जी उपज से राज्य व देश को सस्ता सब्जियाँ प्राप्त हो रही है – सांसद कमलेश जाँगड़े 

प्रतिभाशाली बच्चों एवं समाज के सक्रिय कार्यकर्त्ताओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो के साथ सम्मानित

बलौदाबाजार : जिले के कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्रामीण पंचायत पिसीद मे 2 एवं 3 मार्च को मरार (पटेल) समाज राधा कृष्ण मंदिर समिति शिवरीनारायण के तत्वाधान में हरदिहा मरार ( पटेल ) समाज के वार्षिक अधिवेशन व शाकंभरी महोत्सव बड़े ही धूम के साथ सम्पन्न हुआ.

कार्यक्रम की शुरुवात मंगल कलश यात्रा व शोभा यात्रा के साथ किया गया जहाँ ट्रांस महानदी व क्षेत्र के सामाजिक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे और स्वजातीय महिलाओ ने कलशयात्रा मे बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए पुरे ग्राम का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पंहुचा.कार्यक्रम स्थल मे सभी अतिथियों की उपस्थिति मे मरार समाज के ईष्ट देवी माँ शाकम्भरी एवं राधाकृष्ण की पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात अतिथियो के करकमलों से प्रतिभाशाली बच्चों एवं समाज के सक्रिय कार्यकर्त्ताओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया.

वहीँ मरार पटेल समाज के वार्षिक अधिवेशन एवं शाकंभरी महोत्सव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मा. गौरीशंकर अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। सर्व प्रथम माननीय अग्रवाल जी ने माता शाकंभरी देवी पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि हेतु प्रार्थना की। माननीय अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में समाज को संबोधित करते हुए कहा कि सभी समाज संगठित हो, शिक्षित और समृद्ध बने. पटेल समाज हमारे राज्य की शिक्षित, मेहनती और विकसित समाज है.वहीँ सांसद कमलेश जाँगड़े  ने शाकंभरी जयंती की शुभकामनायें देते हुए कहा कि पटेल समाज हमारे राज्य व देश की नीव हैं. जिसके सब्जी उपज राज्य व देश को सस्ता सब्जियाँ प्राप्त हो रही है. हमें शुद्ध व पौष्टीक सब्जियाँ प्राप्त हो रही है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं.

oplus_131072
oplus_131072
oplus_131072

कार्यक्रम मे लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, कसडोल विधायक संदीप साहू,  गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल, बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े, मरार पटेल महासंघ प्रदेश अध्यक्ष  बरत राम पटेल, प्रदेश संयोजक श्री राजेंद्र नायक,  प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री गीताराम पटेल, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती श्यामबाई साहू, भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार जयसवाल जी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री देव चरण पटेल जी, राजनीति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मंत्री श्री कृष्ण कुमार पटेल जी एवं पटेल समाज के पदाधिकारी गण श्री भूपेंद्र पटेल जी श्री व्यास नारायण पटेल जी डॉ रामचंद्र पटेल जी श्री मल्छेराम पटेल जी श्री अशोक पटेल जी श्री कुंज राम पटेल जी श्री गजेंद्र पाल पटेल जी श्री पुनि राम पटेल जी श्री भगत राम पटेल जी श्री रामखेलावन पटेल जी ,श्री गीता राम पटेल जी प्रदेश कोषाध्यक्ष मरार पटेल महासंघ,श्री राजेंद्र नायक जी प्रदेश संयोजक मरार पटेल महासंघ, श्री प्रमोद कुमार पटेल जी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मरार पटेल महासंघ, श्री प्रेम लाल पटेल जी प्रदेश महासचिव मरार पटेल महासंघ, ब्यास नारायण पटेल जी प्रदेश कोषाध्यक्ष मरार पटेल समाज, श्री परमानंद पटेल जी प्रदेश उपाध्यक्ष मरार पटेल समाज, श्री कुंज राम पटेल पटेल जी प्रदेश सचिव मरार पटेल महासंघ श्री भूपेंद्र पटेल जी प्रदेश महासचिव मरार पटेल समाज, श्री भगवती प्रसाद पटेल जी प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ मरार पटेल महासंघ, श्री रामकुमार पटेल जी प्रवक्ता मरार पटेल समाज, श्री कृपासिन्धु पटेल जी प्रदेश उपाध्यक्ष मरार पटेल महासंघ, श्री मल्छेराम पटेल जी उपाध्याय मंदिर समिति शिवरिनारायण, श्री राधेश्याम पटेल जी सचिव मंदिर समिति शिवरिनारायण, श्री अशोक पटेल जी कोषाध्यक्ष मंदिर समिति शिवरिनारायण ,श्री गणेश राम पटेल जी सह सचिव मंदिर समिति शिवरिनारायण, श्री जवाहर पटेल जी प्रवक्ता मंदिर समिति शिवरिनारायण, श्री पुनीराम पटेल जी पूर्व अध्यक्ष मंदिर समिति शिवरिनारायण, श्री भगत राम पटेल जी पूर्व अध्यक्ष मंदिर समिति शिवरिनारायण, श्री चन्द्र शेखर पटेल पूर्व सचिव मंदिर समिति शिवरिनारायण, श्री शेषनाथ पटेल जी अध्यक्ष कसडोल राज, डॉ गजेंद्र पटेल जी गिरौदपुरी राज, श्री शिव पटेल अध्यक्ष टुण्डरा, श्री राजेंद्र कुमार पटेल जी अध्यक्ष बिलाईगढ राज, श्री रमाकांत पटेल जी अध्यक्ष भटगॉव राज, श्री कांति कुमार पटेल जी अध्यक्ष खरौद राज, श्री कृष्ण कुमार पटेल गुरु जी पूर्व सचिव मंदिर समिति शिवरिनारायण, श्री लक्ष्मी नारायण पटेल जी,श्री जागेश्वर पटेल जी,श्री ईश्वर पटेल जी ,श्री तेजनाथ पटेल जी , श्री कृपा राम पटेल, जिला मीडिया प्रभारी के. पी. पटेल शामिल हुए.

oplus_131072
oplus_131072
oplus_131072
oplus_131072

वहीँ द्वितीय दिवस दो जोडो़ का शुभ विवाह हुआ जहाँ नव दाम्पती को आशीर्वाद प्रदान किया गया जहाँ मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र पटेल, सभी पदाधिकारी,  भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ संदीप मानिकपुरी जी कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष श्री नागेश्वर साहू जी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मेलाराम साहू जी मंडल महामंत्री श्री रामचंद ध्रुव जी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा कर्ष जी पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सीमा थवाईत जी उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला साहू जी श्रीमती शीला वर्मा जी श्री गणेश साहू जी श्री संतोष कश्यप जी श्री अनिल श्रीवास जी श्री ईश्वर पटेल जी एवं हजारों की संख्या में पटेल समाज व ग्राम वासी उपस्थित रहे तत्पश्चात रात्रि को सामाजिक केस का आपसी समझौता और सामाजिक रीतीरिवाज़ के साथ निपटारा एवं वार्षिक लेखा जोखा करते हुए वार्षिक अधिवेशन का समापन किया गया.कार्यक्रम मे भटगांव,बिलाईगढ़, खरोद, कसडोल इत्यादि परिक्षेत्र के पदाधिकारीगण व स्वजातीय बंधु सैकड़ो हजारों की संख्या मे शामिल हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button