
विवेकानंद पब्लिक स्कूल भटगांव में स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्मआष्ट्मी को हर्षोल्लास के साथ मनाया


भटगांव : विवेकानंद पब्लिक स्कूल भटगांव में स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्मआष्ट्मी को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहाँ बच्चे राधाकृष्ण, सुदामा, भारत माता, महात्मा गाँधी, भगत सिंह इत्यादि के रूप मे दिखे और दर्शकों को प्रभावित किया.

कार्यक्रम की शुभारंभ परम् मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर करकमलों द्वारा भारत माता एवं अमर शहीदो की पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया.

वहीँ ध्वजा रोहण कार्यक्रम के पश्चात कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व की शुरुवात हुई जहाँ बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस पर केक काटे और मटकी फोड़े. बच्चों एवं शिक्षकों ने श्री कृष्ण के धुन मे सामूहिक नृत्य भी किये. मटकी फोड़ कार्यक्रम मे बच्चों ने अलग अलग ग्रुप बनाकर प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया.


कार्यक्रम मे कक्षा नर्सरी एवं आठवीं 9वीं तक के बच्चों ने भारत माता, भगत सिंह, महात्मा गाँधी श्रीराधाकृष्ण इत्यादि के स्वरूप में बढ़ -चढ़ कर भाग लिया.

विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों को प्रोत्साहित किए गए , साथ में सभी विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्कूल के डायरेक्टर रुक्मणी आदित्य, प्रिंसिपल नरेश पटेल, वाईस प्रिंसिपल किरण पटेल सहित शिक्षक मुस्कान सिंह राजपूत, भगवती यादव, शुक्रिता प्रधान, हेमलता साहू, दीप्ती साहू, लक्ष्मी साहू, मनीषा आदित्य, साधना, खुशी, विशाल, अजगल्ले मैडम सहित समस्त स्टॉफ व छात्र छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा.







