लाइफ़ केयर कॉलेज नर्सिंग का AIDS जागरूकता नाटक, जिला अस्पताल ने पुरस्कृत किया

लाइफ़ केयर कॉलेज नर्सिंग का AIDS जागरूकता नाटक, जिला अस्पताल ने पुरस्कृत किया

बिलाईगढ़ । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बलौदाबाज़ार द्वारा आयोजित *AIDS अवेयरनेस कार्यक्रम* में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी लाइफ़ केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी देकर अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।

प्राप्त समाचार के अनुसार कार्यालय के मार्गदर्शन में आयोजित विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियों में कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जागरूकता हेतु छात्रो ने AIDS के रोकथाम हेतु प्रभावशाली एवं संवेदनशील नाटक प्रस्तुस्त किया ।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को जिला अस्पताल के विशेषज्ञ सर्जन डॉ. कल्याण कुरुवंशी सर दवारा पुरस्कार प्रदान किए गए तथा उनके समर्पण की व्यापक सराहना की गई।

कार्यक्रम में आलोक दुबे एवं प्रीति कौशिक उपस्थित रहे और छात्रो को प्रोस्तसाहित किया ।
संध्या घृतलहरे : ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्हें आगे भी जनहित के ऐसे अभियानों में योगदान हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में गीतांजली उपाध्याय** एवं * पिंकी गुप्ता** के निर्देशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके दिशा-निर्देश पर छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

संस्था की संचालक शकुन डहरिया :- ने सभी विद्यार्थियों को इस सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।








