
भटगांव के सिंधीचुआ मार्ग में हुआ एक सड़क हादसा
बाईक सवार दो युवक रोड किनारे लगे स्ट्रीट लाईट की खंभे से टकराया

युवक की मौके पर मौत

भटगांव – नगर पंचायत भटगांव के सिंधीचुआ मार्ग में एक सड़क हादसा हो गया, बाईक सवार दो युवक रोड किनारे लगे स्ट्रीट लाईट की खंभे से टकरा गया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना में अभिराज उर्फ गोलू व मनीष यादव की मौके पे मौत हो गई। बताया जा रहा एक युवक बजरंग होटल भटगांव में कर्मचारी था। बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही भटगांव पुलिस की टीम मौके पे पहुँचकर दोनों युवकों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।










