छत्तीसगढ़दुर्घटनाप्रज्ञा 24 न्यूजबिलासपुरमुख्य खबर

बिलासपुर ट्रेन हादसे में 20 यात्री घायल, देखे सूची,रेल प्रशासन ने शुरू किए राहत-बचाव कार्य, घायलों को ₹50 हजार की तत्काल सहायता

बिलासपुर ट्रेन हादसे में 20 यात्री घायल, देखे सूची,रेल प्रशासन ने शुरू किए राहत-बचाव कार्य, घायलों को ₹50 हजार की तत्काल सहायता

बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर स्टेशन के समीप मंगलवार 4 नवम्बर की शाम एक मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन के बीच हुई टक्कर और डिरेलमेंट की दर्दनाक घटना में 11 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में जारी है।

रेल प्रशासन ने प्रत्येक घायल यात्री को ₹50,000 की तत्काल अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की है। वरिष्ठ रेल अधिकारी लगातार अस्पतालों और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। सभी प्रभावित यात्रियों के लिए चिकित्सा, परिवहन और आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया गया है।

रेलवे के अनुसार घायलों की सूची इस प्रकार है —

मथुरा भास्कर (55), चौरा भास्कर (50), शत्रुघ्न (50), गीता देबनाथ (30), मेहनिश खान (19), संजू विश्वकर्मा (35), सोनी यादव (25), संतोष हंसराज (60), रश्मि राज (34), ऋषि यादव (2), तुलाराम अग्रवाल (60), अराधना निषाद (16), मोहन शर्मा (29), अंजूला सिंह (49), शांता देवी गौतम (64), प्रीतम कुमार (18), शैलेश चंद्र (49), अशोक कुमार दीक्षित (54), नीरज देवांगन (53) और राजेंद्र मारुति बिसारे (60)।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

‎रेलवे ने जानकारी चाहने वाले यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

‎बिलासपुर: 7777857335, 7869953330

‎चांपा: 8085956528

‎रायगढ़: 9752485600

‎पेंड्रा रोड: 8294730162

‎कोरबा: 7869953330

‎उसलापुर: 7777857338

‎दुर्घटना वाली जगह पर: 9752485499, 8602007202

‎हादसे के बाद यात्री और उनके परिजन सहायता और जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि रेलवे प्रशासन स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहा है और प्रभावितों के लिए सभी जरूरी सहायता और चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित कर रहा है.

‎हादसे के बाद, डाउन दिशा की कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है और सुरक्षा सुनिश्चित करने, लाइन को साफ करने के लिए यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है.

‎हादसे के बाद प्रभावित हुईं ये ट्रेने…

‎ट्रेन नंबर 68746 (रायपुर-गेवरा रोड मेमू), जो 16:12 बजे बेल्हा (BYT) से गुजरी

‎ट्रेन नंबर 12101 (एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस), दाधापारा (डीपीएच) पर 16:10 बजे

‎ट्रेन संख्या 12809 (सीएसएमटी-हावड़ा मेल), बेल्हा में 17:36 बजे

‎ट्रेन नंबर 12070 (गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस), 17:43 बजे मोपर (एमयूपी) से रवाना हुई

‎ट्रेन नंबर 20826 (नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस), 17:45 बजे सरज़ोनी (एसजेडबी) से रवाना हुई

‎ट्रेन संख्या 18029 (एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस), बाकल (बीकेएएल) से 17:38 बजे रवाना हुई 12:46 बजे

‎ट्रेन संख्या 12129 (पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस), मनेंद्रगढ़/मानपुर (एमएनयू) से रवाना हुई.

रेलवे प्रशासन ने कहा है कि घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और अस्पतालों के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!