छत्तीसगढ़मुख्य खबरसारंगढ़ बिलाईगढ़

प्रशासनिक पहल रंग लाई: बिलाईगढ़ के विकास पथ की बाधा दूर

​माननीय कलेक्टर महोदय, एसडीएम और सीएमओ की टीम को जनप्रतिनिधियों और नगर ने दी बधाई

प्रशासनिक पहल रंग लाई बिलाईगढ़ के विकास पथ की बाधा दूर

​माननीय कलेक्टर महोदय, एसडीएम और सीएमओ की टीम को जनप्रतिनिधियों और नगर ने दी बधाई

​बिलाईगढ़ : ​नगर पंचायत बिलाईगढ़ के गौरव पथ निर्माण कार्य (भाग 02) को लेकर प्रशासन ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वर्षों से गड्ढों और पत्रों में शिकायत का कारण बनी इस मुख्य सड़क का रुका हुआ निर्माण कार्य आज सभी प्रशासनिक और जनभागीदारी से शुरू हो गया।

​सर्वोच्च नेतृत्व का हस्तक्षेप:

इस कार्य को पुनः प्रारंभ करने का मुख्य श्रेय माननीय कलेक्टर महोदय को जाता है, जिन्होंने जनहित के इस मुद्दे पर सीधे हस्तक्षेप किया। उनके निर्देशों के बाद ही, एसडीएम श्री प्रफुल्ल रजक और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुशील कुमार चौधरी ने त्वरित रणनीति अपनाते हुए, बांसउरकुली नाला की ओर से सीसीकरण का कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया। इस कदम से लगभग ₹199.68 लाख की यह परियोजना अब बिना विलंब के आगे बढ़ेगी।

​सामूहिक भागीदारी से शुभारंभ:

आज कार्य प्रारंभ के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि एकजुट दिखे। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस उपलब्धि के लिए माननीय कलेक्टर महोदय, एसडीएम महोदय और मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय को बधाई दी।

​उपस्थित प्रमुख गण:

एसडीएम श्री प्रफुल्ल रजक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुशील कुमार चौधरी, अध्यक्ष नगर पंचायत श्री दामोदर दुबे, सुश्री राधा राकेश (भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मंडल बिलाईगढ़), पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी श्री रामनारायण देवांगन, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनूप टीकाराम जायसवाल, श्री टीकाराम जायसवाल (सहसंयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ), पार्षद श्री उमाशंकर देवांगन (वार्ड 5), श्री संतोष देवांगन (वार्ड 11), श्री धनीराम राकेश (वार्ड 1), श्री कन्हैया खूंटे (वार्ड 10), श्री प्रहलाद डडसेना (पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री मोर्चा), पूर्व पार्षद श्री लखेश्वर देवांगन (वार्ड 6), प्रतिष्ठित पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि श्री शैलेंद्र देवांगन, श्री राजकुमार, श्री चेतन देवांगन, और पूरे नगर के व्यापारी वर्ग ने हर्षोल्लास के साथ इस कार्य का शुभारंभ किया।

​इस मौके पर मार्ग से दोनों ओर 7+7 मीटर चौड़ी और 1 मीटर डिवाइडर के साथ बनने वाली इस सड़क पर उच्च गुणवत्ता वाले इज़ाक मशीन, वाइब्रेटर और स्मूथर मशीन का उपयोग किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!