
नगर भटगांव में रक्षाबंधन का त्योहार धुमधाम से मनाया गया


पर्व पर दो दिनों तक बस स्टैंड मे राखी, कपड़ा व मिठाई खरीदने हजारों लोगों का लगा बीड़


हजारों भिड़ को नियंत्रण करने नगर पंचायत व पुलिस ने की विशेष व्यवस्था

भटगांव :- प्यार,आस्था पवित्रता व विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को नगर भटगांव में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया जहाँ भाई और बहन के इस पवित्र रिश्ते की डोर को और मजबूत करने के लिए बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र राखी बांधी तो भाईयों ने भी बहन को रक्षा का वचन दिया। हर तरफ रक्षाबंधन का उत्साह झलका। भाईयों ने बहनों को दक्षिणा और आकर्षक उपहार देकर भी प्रसन्न किया। बहनों ने राखी की थाली सजाई और उसमे रोली, कुमकुम, अक्षत दीपक और राखी रखें थे। इसके बाद भाई को तिलक लगाकर उसके हाथों में राखी बांधी। साथ ही भाई की आरती उतारी फिर मिठाई खिलाये और अपनी सुरक्षा और सम्मान की कामना की। भाईयों ने भी उनकी रक्षा का वचन व उपहार दिये।


प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जहाँ शुभ मुहूर्त मे 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ भगवान शिव जी की विधिवत पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया गया और एक साथ पुरे परिवार ने यज्ञ कर वर्षा हेतु वरुण देवता को विशेष आहुति

से आहुति प्रदान किया तत्पश्चात पुरे परिवार की बहन ने वैदिक रीती रीवाज से अपने भाइयों को राखी बाँधी.
वहीँ राखी पर्व के पहले दिन और राखी के दिन बस स्टैंड मे सैकड़ो हजारों लोगों की भिड़ देखने को मिला जहाँ कपड़ा दुकान, राखी दुकान एवं मिठाई की दुकान मे सबसे अधिक भिड़ दिखा. नगर पंचायत इस भिड़ नियंत्रण करने और आवागमन व पार्किंग को सुचारु रूप से व्यवस्थित करने के लिए कुछ दिन पहले ही बस स्टैंड के भेजा कब्ज़ा को हटा दिए थे जिससे रक्षाबंधन पर्व पर भिड़ से नियंत्रण करने मे बहुत सहयोग प्राप्त हुआ और भटगांव पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिला.







