नगर पंचायत भटगांव मे अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी विक्रम कुर्रे का सभी वार्डो मे धुंआधार प्रचार प्रसार
सभी वार्डो मे अध्यक्ष प्रत्याशी को मिल रहा है भारी समर्थन

नगर पंचायत भटगांव मे अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी विक्रम कुर्रे का सभी वार्डो मे धुंआधार प्रचार प्रसार
सभी वार्डो मे अध्यक्ष प्रत्याशी को मिल रहा है भारी समर्थन
भटगांव। नगर निकाय के चुनाव का दिनांक जैसे जैसे निकट आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों का चुनाव प्रसार हर वार्डो मे बढ़ते जा रहा है उसी क्रम मे आज और कल अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी विक्रम कुर्रे ने प्रत्येक वार्ड मे स्वयं जा जाकर अपने पक्ष मे मतदान करने हेतु समर्थन माँगा.कल मौली माता चौक पहुंचकर माँ मौली माता का पूजा अर्चना कर नगर वासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया और वार्ड 03, 04, 05,06,07,08, मे अपने पक्ष मे प्रचार प्रसार करते हुए पूर्ण बहुमत से विजयी बनाने हेतु समर्थन माँगा.तो वहीँ आज वार्ड 01,02 वार्ड सहित अन्य वार्डो मे घर जाकर लोगों से समर्थन माँगा.
वहीँ कार्यकर्ता सहित वार्डवासियों एवं नगर के जनताओं का पूर्ण बहुमत की आशा झलक रही है. भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण बहुमत से जिताने हेतु भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मेहनतकस प्रयास भी कर रहे है.
वहीँ कई वार्डवासियों का कहना है कि इस बार अध्यक्ष प्रत्याशी को मतदान करने का स्वतंत्र मौका मिल रहा है तो इस बार युवा प्रत्याशियों को जरूर मौका देंगे ताकि अपने नगर का विकास अच्छे तरीके से हो सके.