नगर निकायों मे प्रतिशत की दृष्टि से सबसे अधिक मतदान नगर पंचायत सरिया तो सबसे कम भटगांव मे…
15 फ़रवरी को खुलेगा पार्षद एवं अध्यक्ष प्रत्याशी का किस्मत का पिटारा

नगर निकायों मे प्रतिशत की दृष्टि से सबसे अधिक मतदान नगर पंचायत सरिया तो सबसे कम भटगांव मे…
शाम 5 बजे तक सरिया मे 93. 15% मतदान तो पवनी 79.53%, सरसींवा 71.6%, बिलाईगढ़ 80.59 और भटगांव मे 69.48 % मतदान
15 फ़रवरी को खुलेगा अब पार्षद एवं अध्यक्ष प्रत्याशी का किस्मत का पिटारा
भटगांव :- नगर पंचायत चुनाव भटगांव मे अध्यक्ष पद पर कुल 6 प्रत्याशी मैदान मे थे जिसमे 2 लोगो ने नाम वापस लिया। जिसमे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पुनीराम कुर्रे व देवेन्द्र खुंटे ने नाम वापस लिया। वही अध्यक्ष पद हेतू भाजपा प्रत्याशी विक्रम कुर्रे, कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश कुर्रे, बहूजन समाज पार्टी से प्रत्याशी ढोलाराम सायतोड़े व निर्दलीय प्रत्याशी मनोज टण्डन है इन चारो के बीच अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है।


वही कांग्रेस पार्टी से पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमति योगेश्वरी साहू, वार्ड क्रमांक 2 से महादेवा यादव, वार्ड क्रमांक 3 से श्रीमती दुर्गेश्वरी हिरवानी, वार्ड क्रमांक 4 से दिनेश साहू, वार्ड क्रमांक 5 से बृजभूषण केशरवानी, वार्ड क्रमांक 6 से रामकुमार सिदार, वार्ड क्रमांक 7 से श्रीमती अनिता आदित्य, वार्ड क्रमांक 8 से सुनिता धीवर, वार्ड क्रमांक 9 से पुष्पा चौहान, वार्ड क्रमांक 10 से अमीरून निशाबनु, वार्ड क्रमांक 11 से श्रीमती रेणू सोनी, वार्ड क्रमांक 12 से मनोज टंडन, वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमति सुकांति साहू, वार्ड क्रमांक 14 से दुष्यंत नवरंग, वार्ड क्रमांक 15 से नवधराम हिरवानी है।

भारतीय जनता पार्टी से क्रमवार प्रत्याशी इस प्रकार है वार्ड क्रमांक 1 से अशोक साहू, वार्ड क्रमांक 2 से रामलाल साहू, वार्ड क्रमांक 3 से ज्योति सारर्थी, वार्ड क्रमांक 4 से लीलाधर वैष्णव, वार्ड क्रमांक 5 से सुरेश रघु, वार्ड क्रमांक 6 से प्रदीप देवांगन, वार्ड क्रमांक 7 से पुरूषत्तोम साहू, वार्ड क्रमांक 8 से रेवती पटेल, वार्ड क्रमांक 9 से राजेश सिदार, वार्ड क्रमांक 10 से समीना, वार्ड क्रमांक 11 से श्रीमती रम्भा देवी, वार्ड क्रमांक 12 से मनोहर टंडन, वार्ड क्रमांक 13 से उमा यादव, वार्ड क्रमांक 14 से श्रीराम हिरवानी, वार्ड क्रमांक 15 से संतोष कुर्रे चुनावी मैदान मे प्रत्याशी है। वही बहुजन समाज पार्टी से दो प्रत्याशी मैदान मे है जिसमे वार्ड क्रमांक 12 मे पारथ बंजारे, वार्ड क्रमांक 14 मे टीकाराम निराला है। वही अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों मे वार्ड क्रमांक 1 से प्रदेश दुबे व गगन वैष्णव है। वार्ड क्रमांक 2 से रोहित सिदार, वार्ड क्रमांक 7 से देवेन्द्र यादव, वार्ड क्रमांक 9 मे रामकुमार सिदार, वार्ड क्रमांक 10 मे शाहीन इकबाल, वार्ड क्रमांक 11 मे संगीता केवट, वार्ड क्रमांक 13 मे मनीषा यादव, वार्ड क्रमांक 14 मे सरिता बघेल, वार्ड क्रमांक 15 मे बिहारी प्रेमी है। वार्ड पार्षदों के लिये नाम वापसी लेने वाले प्रत्याशियों मे वार्ड 1 से टिकेश्वर आदित्य, वार्ड 2 से संजीव साहू, वार्ड क्रमांक 8 से मनीषा केवट है। नाम वापसी का अंतिम दिन मे 5 लोगो ने नाम वापस लिया।


वही आज 11 तारीख को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान जारी है जहाँ मतदान करने वाले लोगों 8 बजे से ही लाइन लगाकर मतदान केन्द्र पहुंचर अपना अमूल्य वोट अपने अपने पसंद के प्रत्याशी पर मोहर लगा रहे जिससे वार्ड सहित नगर का विकास तेजी से हो. जिले मे दोपहर 2 बजे तक जिले मे कुल 58.04 % मतदान हुआ तो वहीँ सरिया मे 71.15 % सबसे अधिक तो भटगांव मे 45.20 % सबसे कम मतदान हुआ जबकि भटगांव मे 10686 मतदाता है और 2 बजे तक 4830 लोग मतदान किये हैँ. सरिया मे 5481 मतदाता मे 3900 वोट पड़े है जो 71.15 % सबसे अधिक मतदान हुए हैँ.जबकि बरमकेला 60.08 %, सरसींवा मे 52.51 %, बिलाईगढ़ मे 63.99%, पवनी मे 68.69% मतदान हुआ है.


वहीँ सायं 5 बजे भटगांव मतदान केंद्र मे 69.48 % मतदान हुआ जिसमे 10686 वोटर मे 7425 वोट पड़े है और 3261 वोटर ने मतदान नहीं डाले. जिसकी स्थिति आने वाले समय मे देखना पड़ेगा कि इतने वोटर अपने वोट का उपयोग आखिर क्यों नहीं किया और इसका कारण क्या है. क्योंकि 3261 वोटर मतलब 2 ग्राम पंचायत की संख्या मान सकते हैँ. या फिर लोगों को और जागरूक करने की जरुरत है ताकि शत प्रतिशत वोटिंग हो सके. वहीँ सरिया का माने तो वहां 5 बजे की स्थिति मे 93. 15% मतदान तो पवनी मे 79.53%, सरसींवा मे 71.6%, बिलाईगढ़ मे 80.59% हुआ है. सारंगढ़ का अभी आंकड़ा प्राप्त नहीं हुआ है. और भटगांव की स्थिति निम्न है –

अब 15 फ़रवरी को पार्षद एवं अध्यक्ष प्रत्याशी का किस्मत का पिटारा खुलेगा और किसके सर पर ताज सजेगा.वहीँ जिले के सभी मतदान केंद्र मे शांतिमय ढंग से वोटिंग का कार्य सम्पन्न हुआ. जिसमे कर्मचारीगण, पुलिस विभाग एवं नगर के सभी लोगों का सहयोग मिला.





