लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

टुण्डरा में कांग्रेस पार्टी का धुआंधार प्रचार ,घर घर पहुंच रहे प्रत्याशी

टुण्डरा में कांग्रेस पार्टी का धुआंधार प्रचार ,घर घर पहुंच रहे प्रत्याशी

टूंडरा। विधानसभा बिलाईगढ़ के अंतर्गत नगर पंचायत टुण्डरा में 11 फरवरी को मतदान होना है अतः कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी एवं प्रचार दल घर घर पहुंच कर पंजा छाप में अध्यक्ष सतीश कुमार साहू को एवं 15 वार्डों के कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशियों को पंजा छाप में बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनाने अपील कर रहे है।

प्रतिदिन कांग्रेस के वरिष्ठ लोग नगर टुण्डरा पहुंच कर वार्डों में सघन अभियान चला रहे हैं।विधायक कविता प्राण लहरे,जिला अध्यक्ष बलोदाबाजार हितेन्द्र ठाकुर,ब्लाक अध्यक्ष सोनाखान युधिष्ठिर नायक,पर्वेक्षक विमल देवांगन,नगर कांग्रेस संयोजक एवं चुनाव संचालक राजमहंत पी के घृतलहरे,चुनाव संचालन समिति के साधुराम देवांगन,घनश्याम बारले,संतोष धीवर,रामशंकर साहू,दुलीचंद देवांगन,टीकाराम साहू, लच्छीराम देवांगन,लतीश साहू,प्रकाश साहू,योगेश साहू खगेन्द्र पाण्डेय आदि दिन रात एक कर रहे है।

अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश साहू वार्ड पार्षद प्रत्याशी 1.आशा/रामचरण साहू,2.दिनेश्वरी/ मोतीराम साहू, 3.शिवकुमार /लखन श्रीवास, 4.श्रीमती गीता /बद्री देवांगन, 5.रमाकांत/लखनलाल साहू6. पुरूषोत्तम/, खोलबहरा बर्मन,7.श्रीमती शीला/ राकेश साहू,8.श्रीमती देवकी/रविशंकर बंजारे,9.भुरूवा/रामरतन गोंड,10.भानुप्रताप (लाला) घृतलहरे,11.अशोक/ ईश्वर पटेल,12.चेतन/ कौशल साहू,13.दिनेश/पकला देवांगन, 14.राजेश/दिलहरण साहू15 .लक्ष्मीनारायण/परदेशी साहू अपने अपने मैदान में डटे हुये हैं।चुनाव संचालन समिति सभी वार्डों में काग्रेस के पक्ष में माहोल बना रहे है। दिनों दिन चुनावी रंग चढने लगा है। बेनर प़ोस्टर,फैल्क्सी,नकली मतपत्र, बिल्ला आदि का प्रयोग मतदाताओं को रिझाने किया जा रहा है। निर्दलीय उम्मीदवारों का भी धमाचौकडी देखने को मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button