जिला सदस्य हेतु लक्ष्मी साहू को मिल रहा हैं भारी समर्थन
जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 12 के अंतर्गत बंदारी, ग्वाली एवं गिरसा पहुंची

जिला सदस्य हेतु श्रीमती लक्ष्मी साहू को मिल रहा हैं भारी समर्थन
जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 12 के अंतर्गत बंदारी ग्वाली एवं गिरसा मे प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी साहू ने माँगा समर्थन, लोगों का लिया आशीर्वाद
भटगांव। जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 12 के अंतर्गत बंदारी ग्वाली एवं गिरसा मे प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी साहू ने कार्य स्थल पहुंचकर ग्रामवासियो से समर्थन मांगी और लोगों का आशीर्वाद भी लिया.
वहीँ जिला सदस्य हेतु श्रीमती लक्ष्मी साहू को भारी समर्थन मिल रहा हैं. वहीँ कार्य कर रहे कुछ लोगों ने निराश्रित पेंशन,सडक, प्रधानमंत्री आवास एवं 10 वीं व 12 वीं तक स्कूल बढ़ाने की मांग की हैं.
ग्राम ग्वाली मे गांव के युवाओ द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम मे श्रीमति लक्ष्मी साहू एवं भाजपा कार्यकर्ता सहित सम्मिलित हुए. वहीँ सभी खिलाड़ियों को खेल के प्रति उत्साहवर्धन किये और गांव के प्रत्येक विकास कार्य मे अहम् भूमिका निभाते हुए सहयोग करने की बात कही. जहाँ गांव के युवाओ और ग्रामवासियो का भारी समर्थन मिला.कार्यक्रम मे जिला सदस्य क्र. 12 के प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी साहू, भाजपा के भटगांव मण्डल अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर, अरविन्द सिँह बनाफर, टम्मक़ सोनी इत्यादि शामिल हुए.
वहीँ ग्राम बंदारी मे ग्रामवासियो के बीच पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य हेतु समर्थन माँगा जहाँ ग्रामवासियो ने पूर्ण रूप से समर्थन करने की बात कही तत्पश्चात ग्राम पंचायत गिरसा मे मनरेगा के तहत कार्य कर रहे ग्रामीणों से समर्थन माँगा और गाँव के प्रत्येक क्षेत्र मे विकास करने और कार्यक्रम मे सम्मिलित होने की बात कही. महिलाओ और पुरषों ने श्रीमती लक्ष्मी साहू का भारी समर्थन करते हुए मातृ वंदन योजना लाभ दिलाने, प्रधानमंत्री आवास, निराश्रित पेंशन और स्कूल को 12 वीं की कक्षाओं तक उन्नयन करने की मांग रखी. इस प्रकार जिला सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी साहू को लोगों भारी समर्थन मिल रहा है. वहीँ लोगों ने बताया कि जिला सदस्य मे आज प्रथम महिला जिला सदस्य प्रत्यासी है जो हमें इस प्रकार प्रेम भाव से मिली और हमारे बीच आकर समर्थन माँगा.