छत्तीसगढ़प्रज्ञा 24 न्यूजमुख्य खबररायपुर

छत्तीसगढ़ में बढ़ी SIR की डेडलाइन, अब 18 दिसंबर तक भर सकेंगे फॉर्म—मतदाता सूची अपडेट का आखिरी मौका

छत्तीसगढ़ में बढ़ी SIR की डेडलाइन, अब 18 दिसंबर तक भर सकेंगे फॉर्म—मतदाता सूची अपडेट का आखिरी मौका

रायपुर। प्रज्ञा 24 न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची को और अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की समय सीमा बढ़ा दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यवासियों को राहत देते हुए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 18 दिसंबर 2025 तय की है। प्रदेश के BLO इन दिनों घर–घर पहुंचकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र दे रहे हैं, लेकिन अब भी हजारों फॉर्म आयोग तक नहीं पहुंच पाए हैं। निर्वाचन आयोग का कहना है कि जिन लोगों ने अभी तक फॉर्म वापस नहीं किया है, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। इसलिए मतदाताओं से अपील है कि समय सीमा बढ़ने के बाद भी लापरवाही न करें और जल्द से जल्द अपनी जानकारी जमा कर दें।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 4 नवंबर से शुरू हुआ गणना चरण अब 18 दिसंबर तक चलेगा। इसके बाद मतदान केंद्रों के पुनर्व्यवस्थापन और युक्तियुक्तकरण का कार्य भी इसी तारीख तक पूरा किया जाएगा। 19 से 22 दिसंबर तक कंट्रोल टेबल का अपडेट और ड्राफ्ट मतदाता सूची की तैयारी की जाएगी, जिसका प्रकाशन 23 दिसंबर को होगा। ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद 22 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगी, जबकि सुनवाई, नोटिस और सत्यापन का चरण 14 फरवरी 2026 तक चलेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में BLO और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों की संयुक्त बैठकें लगातार आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों में अनुपस्थित, मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के साथ–साथ ऐसे नामों की भी विशेष जांच हो रही है, जिनके गणना फॉर्म अभी तक वापस नहीं आए हैं। राजनीतिक दलों के BLA को भी इन सूचीबद्ध नामों की जानकारी साझा की जा रही है ताकि प्रत्येक मतदान केंद्र की मतदाता सूची को पूरी तरह अद्यतन किया जा सके।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि वे अपने बूथ एजेंटों के माध्यम से BLO के साथ होने वाली बैठकों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता की जानकारी में त्रुटि, गलत प्रविष्टि या अधूरी जानकारी पाई जाती है, तो उसे 18 दिसंबर तक BLO को सूचित करना जरूरी है। जितनी अधिक जानकारी समय पर उपलब्ध होगी, सूची उतनी ही सटीक होगी।

इसी बीच, देश के अन्य राज्यों में भी पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां सामने आई हैं। तमिलनाडु और गुजरात में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है और ड्राफ्ट सूची 19 दिसंबर को प्रकाशित होगी। मध्यप्रदेश और अंडमान–निकोबार में अंतिम तिथि 18 दिसंबर है और ड्राफ्ट सूची 23 दिसंबर को जारी होगी। वहीं उत्तरप्रदेश में यह अवधि 26 दिसंबर तक बढ़ाई गई है और वहां ड्राफ्ट मतदाता सूची 31 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में जारी इस प्रक्रिया का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि नए मतदाता, स्थानांतरित लोग और पुराने रिकॉर्ड से हटाए जाने योग्य नाम सभी सही तरीके से सूची में अपडेट हों। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह समय सीमा बढ़ाना अंतिम अवसर जैसा है। इसलिए मतदाता अपने फॉर्म समय पर भरकर मतदान अधिकार को सुरक्षित रखने में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!