खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप कुमार शर्मा ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का किया दौरा
पीडीएस राशन दुकान, आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास का किया औचक निरीक्षण

खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप कुमार शर्मा ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का किया दौरा

पीडीएस राशन दुकान, आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास का किया औचक निरीक्षण

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप कुमार शर्मा का सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में गुरुवार को दौरा रहा। उन्होंने दौरे में सबसे पहले कनकबीरा के राशन दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां रजिस्टर में दर्ज संख्या और स्टॉक में रखे चावल का जाँच किया। इसी प्रकार अध्यक्ष शर्मा ने प्राथमिक स्कूल में बच्चों के लिए बने भोजन खाकर भोजन की गुणवत्ता जाँच किया।

खाद्य आयोग अध्यक्ष ने सालर के आंगनबाड़ी और स्कूल तथा सारंगढ़ के बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की संख्या और संख्या के अनुरूप कितने बच्चों को भोजन की पूर्ति होगी, कितना दाल, चावल सब्जी प्रति बच्चों की शासन द्वारा निर्धारित मात्रा आदि की जानकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी से लेकर उतने मात्रा का खाना के संबंध में सभी रसोईयों से लिया।

उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को उनके आहार की मात्रा अनुसार भरपूर खाना उपलब्ध कराएं। इस दौरान आयोग के सचिव राजीव जायसवाल, सत्ताधारी दल के जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक टीकाराम पटेल, संतोष चौहान, रामकुमार थूरिया, खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र सिंह डीपीओ कृष्णा साहू परियोजना अधिकारी ब्लॉक सारंगढ़, सहायक खाद्य अधिकारी तरुण नायक , विद्यानंद पटेल, जिला प्रबंधक घनश्याम कश्यप, आयोग के निज सचिव सूरज दुबे उपस्थित रहे।

आयोग अध्यक्ष संदीप शर्मा ने निरीक्षण जांच कर अधिकारियों को सुधार करने के निर्देश दिए
निरीक्षण के दौरान खाद्य आयोग अध्यक्ष संदीप शर्मा ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान कनकबीरा में स्टॉक रखने के तरीके और नान से चावल को नाप कर लेने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सालर में पूर्व प्रभारी द्वारा गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की गई जिस पर त्वरित अध्यक्ष महोदय ने संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। आँगनबाड़ी केंद्र सालार 1 में का औचक जांच में बच्चों की उपस्थिति कमी पायी गई। आयोग के अध्यक्ष द्वारा केंद्र में समुचित साफ़ सफाई और पात्रता अनुसार बच्चों को पूरक पोषण प्रदाय करने के निर्देश दिए गए।

आयोग अध्यक्ष शर्मा ने शासकीय प्राथमिक शाला सालर में रसोई घर का निरीक्षण किया। रसोइया और प्रभारी शिक्षक से बच्चों को प्रदाय की जाने वाली राशन मात्रा में जानकारी लिया। उन्होंने क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों पर किसी तरह कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। साथ ही सही मात्रा में खाने पकाने के लिए मापने का तौल लेने को निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेशम कोशले उपस्थित रहे। आयोग द्वारा प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति आदर्श शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कनकबीरा और सारंगढ़ छात्रवास का निरीक्षण किया गया, यहाँ कुल दर्ज 20 छात्र में 16 की उपस्थिति रही। अधीक्षक रूपेन्द्र पटेल को गुणवत्ता सुधार के निर्देश दिए। अध्यक्ष महोदय द्वारा भोजन की क्वालिटी का परीक्षण हेतु भोजन ग्रहण किये। वहाँ उपस्थित अधिकारी और जनप्रतिनिधि द्वारा भोजन ग्रहण किया गया। अध्यक्ष द्वारा भोजन से संतुष्टि व्यक्त किया गया । निरीक्षण के दौरान आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे उपस्थित रहे







