
रायगढ़ : विक्की पटेल : CG NEWS : जिले में किरोड़ीमल नगर निवासी युवक पर किराएदार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसे लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी किराएदार के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। कोतरा रोड थाना क्षेत्र का मामला।
मिली जानकारी के अनुसार, किरोड़ीमल नगर निवासी रामकुमार चंद्रमा ने बताया कि वह अपने पुस्तैनी मकान का कुछ हिस्सा किराए पर दिया है। किराएदार राम वर्मा अब घर पर कब्जा करने के नियत से लगातार उनके साथ वाद विवाद करता रहता है। घटना दिनांक उसकी पत्नी और पिता दोनों घर आए थे। घर में 8:30 लाख रुपए नगद रखा हुआ था। जिस छत के ऊपर करों का निर्माण करना था शाम के समय जब वह घर पर नहीं था तब किराएदार राम वर्मा ने उसके पिता और उसकी पत्नी को धमकाकर उन्हीं के मकान से उन्हें गांव वापस भेज दिया।