कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने पीएम मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन का समीक्षा किया
मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने कलेक्टर ने फील्ड कर्मचारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने पीएम मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन का समीक्षा किया
मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने कलेक्टर ने फील्ड कर्मचारियों को दिए निर्देश
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन हेतु विभागीय समीक्षा बैठक किया।कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को निर्धारित समय पर आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, बच्चों को पौष्टिक आहार देने, अच्छे से प्रारंभिक शिक्षा दें जिससे बच्चे अक्षर ज्ञान, नाम पता आदि को बेझिझक बोल पाए। अपने आहता युक्त आंगनबाड़ी केंद्र में सब्जी भाजी का उत्पादन कर सुपोषण वाटिका बनाएं। कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र परिसर को स्वच्छ रखें, बच्चों के लिए पेयजल और स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराएं। जर्जर भवन में नहीं बैठाए।

घर घर जाकर बच्चों के कुपोषण जांच करने के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि जिले के मध्यम कुपोषित बच्चों को आसानी से सुपोषित किया जा सकता है। मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपने क्षेत्र में घर घर जाकर सर्वे कर कमजोर बच्चों का चिन्हांकन कर उनके माता पिता को समझाकर उन्हें सुपोषण केंद्र भेजें, जो नहीं भेजना चाहते उन्हें घर में ही डाइट चार्ट के अनुसार आहार देने के लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने गांव में पेयजल का परीक्षण कर पेयजल सुविधा की जानकारी दी। बैठक में डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेंद्र ठाकुर, ब्लॉक अधिकारी कृष्ण कुमार साहू सहित जिले के सुपरवाइजर उपस्थित थे।












