छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़स्वास्थ्य

कलेक्टर डॉ कन्नौजे के पहल पर सारंगढ़ जिला अस्पताल में बढ़ता स्वास्थ्य सुविधा का कारवां

अब सर्वाइकल कैंसर का भी होगा इलाज

कलेक्टर डॉ कन्नौजे के पहल पर सारंगढ़ जिला अस्पताल में बढ़ता स्वास्थ्य सुविधा का कारवां

अब सर्वाइकल कैंसर का भी होगा इलाज

जिला अस्पताल सारंगढ़ में शिशु और मेडिसिन डॉक्टर, सिविल सर्जन, फ्री डायलीसिस, प्रति सप्ताह मेडिकल बोर्ड बैठक, एक्सरे, सोनोग्राफी, पैथोलॉजी सुविधा

सारंगढ़-बिलाईगढ़l : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का सिलसिला निरंतर जारी है, जिसमें कलेक्टर डॉ कन्नौजे के पहल पर सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में स्वास्थ्य सुविधा का कारवाँ बढ़ रहा है।जिला अस्पताल सारंगढ़ की सुविधाओं में अभी तक शिशु और मेडिसिन विशेषज्ञ, सिविल सर्जन, फ्री डायलीसिस, प्रति सप्ताह मेडिकल बोर्ड का बैठक, एक्सरे, सोनोग्राफी, पैथोलॉजी आदि की सुविधा है।

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन एवं सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के अभियान के तहत एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ी है। जिला अस्पताल सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एनपी-एनसीड़ी कार्यक्रम के तहत गर्भाशय मुख कैंसर के संभावित, लक्षणयुक्त मरीजों के टेस्ट के संबंध में समस्त चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, काउंसलर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों को सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल द्वारा शनिवार को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस विशेष प्रशिक्षण में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण जैसे असामान्य योनि रक्तस्त्राव, योनि स्त्राव में बदलाव, पेट और पीठ के निचले हिस्से में लगातार दर्द, पानी जैसा या खून मिल हुआ सफेद या बदबूदार स्त्राव तथा अन्य लक्षणों में भूख की कमी, वजन घटना इत्यादि लक्षणों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

टेस्ट के संबंध प्रक्रियाओ की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। टेस्ट में धनात्मक पाए जाने पर उस मरीज को थर्मो एबल्सन मशीन के माध्यम से इलाज भी सुनिश्चित किया जायेगा। प्रशिक्षण प्रारंभ करने के पूर्व एवं प्रशिक्षण के पश्चात टेस्ट के संबंध प्रतिभागियों के पूर्व जानकारी को परखने के लिए एक 15 प्रश्नों का टेस्ट आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अच्छा प्रर्दशन किया। अब इन प्रशिक्षित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनुभवी टीम के साथ सर्वाइकल कैंसर का उपचार और इलाज सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के नेतृत्व में जिला अस्पताल सारंगढ़ मे प्रदान किया जाएगा। इस सुविधा से अब ग्रामीण अंचलों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को इलाज हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा, इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा उपचार की सुविधा से होने वाली जनहानि को कम करने में मदद मिलेगी।

सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने जनमानस से अपील की है कि, गर्भाशय मुख कैंसर के संभावित, लक्षणयुक्त मरीजों के टेस्ट के संबंध में जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में तत्काल आकर उपलब्ध सेवायों का लाभ उठावें। स्वयं को, अपने परिजनों को तथा अपने पड़ोसी और रिश्तेदारी में भी जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में उपलब्ध सेवायों का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!